Prashant kumar:--In My world

Welcome to my world!This is my window to you.Where you can peek into my world and we can interact,where you can get to know me better and maybe i can get to know.

0

Indians r poor but India is not a poor country

Posted by prashant kumar in
". Indians r poor but India is not a poor country "Says one of the
swiss bank directors. He says that "280 lac crore" of Indian money is
deposited in swiss banks which can be used for 'taxless' budget for 30
yrs. Can give 60 crore jobs to all Indians. From any village to Delhi
4 lane roads. Forever free power suply to more than 500 social
projects. Every citizen can get monthly 2000/- for 60 yrs. No need of
World Bank & IMF loan. Think how our money is blocked by rich
politicians. We have full right against corrupt politicians. Itna
forward karo ki pura INDIA padhe. Take this seriously, You can forward
jokes, then why not this? Be a responsible citizen

0

Because your love is true

Posted by prashant kumar in
I love everything about u
And I love u the most

I love the way u smile
And the way u dry
My tears when I cry

I love the way u let me listen
To your heart beating

And the way u tell me
Its for me who u living

I love the way u hurt me
And always come back
To say please forgive me

I love u for being
Who u r in front of me

And for not trying
To impress me

I love every word u say
And I love u in every way

I love u
Not because u love me too

I love u
Because your love is true





1

Durga puja ki sabko bahut bahut subhkamnaye!

Posted by prashant kumar in

Durga puja ki sabko bahut bahut subhkamnaye!

0

पेट नहीं जोश से रिक्शा खींचता है नेत्रहीन संतोष

Posted by prashant kumar in
अशोक चक्रधर की एक कविता है - आवाज देकर रिक्शे वाले को बुलाया/वो कुछ लंगड़ाता हुआ आया/मैंने पूछा/ यार, पहले ये तो बतलाओ/पैर में चोट है कैसे चलाओगे?/ रिक्शेवाले ने कहा/ बाबूजी, रिक्शा पैर से नहीं, पेट से चलता है। मगर, बिहार के बेनीपंट्टी का संतोष तो इस तर्जुमे से भी आगे निकल गया है। वह दोनों आंखों से अंधा है और परिवार के पेट की खातिर छोटे भाई के साथ रिक्शा खींच रहा है। वह पैडल मारता है और उसका छोटा भाई हैंडल संभालता है। यह एक इंसान के जीवन के प्रति असीम उत्साह की कहानी तो है ही, जीवन के किसी भी मोड़ पर हार को स्वीकार नहीं करने का संदेश भी देती है।
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ब्लॉक के कछड़ा गांव के बसवरिया टोला निवासी इन भाइयों में नेत्रहीन संतोष राम की उम्र 16 साल और राजू महज 12 वर्ष का है। गरीबी की मार और पिता की बीमारी से त्रस्त होकर दोनों भाइयों ने रिक्शा चलाने का फैसला किया। दोनों आंखों से नेत्रहीन संतोष रिक्शा की चालक सीट पर बैठ कर दोनों पांवों से पैंडल मारता है और उसके आगे बैठकर छोटा भाई राजू राम हैंडल व ब्रेक संभालता है। दोनों रिक्शा लेकर सुबह से ही मुसाफिरों की खोज में निकल पड़ते हैं। अकौर बेनीपट्टी और बनकट्टा की पांच किलोमीटर की परिधि में इन्हें रिक्शा चलाते देखा जा सकता है। लोगों की सहानुभूति भी इनके साथ होती है। कहीं आने-जाने के लिए सबसे पहले लोग इन्हें ही तलाश करते हैं।
मां जया देवी कहती हैं कि संतोष के पिता मोहित राम पांच साल से टीबी से पीड़ित होकर मौत से जूझ रहे हैं। उनके बीमार पड़ने पर तीन भाइयों, पांच बहनों और माता-पिता की देखभाल का भार संतोष के कंधे पर आ पड़ा। संतोष ने हिम्मत नहीं हारी। उसने छोटे भाई की मदद से परिवार की गाड़ी खींचने का अदम्य साहस दिखाया और परिवार की परवरिश में जुट गया। रोटी-कपड़ा के साथ-साथ पिता का इलाज भी संतोष के लिए चुनौती थी। उसने इसे स्वीकारा। इसमें उसने अपनी लाचारी को आड़े नहीं आने दिया। पिता को बैंक ऋण के रूप में मिले रिक्शे को दोनों भाई एक साल से चला रहे हैं।

0

सब अपने दिल के राजा हैं

Posted by prashant kumar in
सब अपने दिल के राजा हैं, सबकी कोई कहानी है,
भले प्रकाशित हो ना हो पर, सबकी प्रेम कहानी है,
बहुत सरल है पता लगाना, किसने कितना दर्द सहा,
जिसकी जितनी आँख हँसे है, उतनी पीर पुरानी है।

0

एहसास अनजाना सा.....

Posted by prashant kumar in


बहुत तन्हा बहुत अकेला हू मै
पकड़ लो तुम हाँथ मेरा नही तो भीड़ में खो जाउगा मै
बिखर जाउगा सम्भाल लो मुझे
रख लो सम्भाल के आँचल में अपने
बड़ा सुकून मिलता है मुझे वह

सासे रोकी है कई बार अपनी
केवल अपना नाम आपके मुह से सुनने के लिए
बेबात रोया हू कई बार, न जाने किस लिए
अकेला था, अकेला हू और अकेला ही रहूगा
यही शायद किस्मत है मेरी

यह ख्वाहिशें सच बड़ी अजीब होती है
जाने किस किस चीज़ की उम्मीद कर जाती है
देखिये न पागलपन पता नही क्या लिख डाला
पता नही किस सोच में

सोचता हू सब कुछ है पास मेरे
सिवाय तेरी आस के

Don't let someone become a priority in your life,when you are just an option in their life...
Relationship works Best when they are balanced

0

I don’t want to love you… but I do....

Posted by prashant kumar in
Sometimes I feel why I love you that much? Why I want to do anything for you? Why I feel jealous when you talk to other people? Why I always want your company? Why every time you travel in to my mind? Whenever my phone rings why I want it to be you? Sometimes I don't think that I really let you know how important you are to me.


whenever my legs walkthey want to go towards you..
whenever my hands raise they want to do something for you..
whenever my eyes move they want to see only you..
whenever my ears hear they want to hear just you..

I know you’ll always be with me, It's just sometimes I miss you so much………..
I was never like this, what happened to me?


Disclaimer : People always think love means:: A relationship between a Boy & Girl but What does a mother do? Is that not love? It's the most unconditional love on Earth.

Total Pageviews

Copyright © 2009 prashant kumar All rights reserved. Bloggerized by ARYAN.