0
लबो की हँसी आपके नाम कर देँगेँ
Posted by prashant kumar
in
poeam
हर तरफ खामोशी का साया है, जिसे चाहते थे हम वो अब पराया है,गिर पङे है हम मोहब्बत की भुख से, और लोग कहते है की पीकर आया है
**===**===**
जान से भी ज्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,याद उन्हे दिन रात किया करते थे,अब उन राहो से गुजरा नही जाता,जहा बैठ कर उनका ईँतजार किया करते थे
**===**===**
प्यासे को इक कतरा पानी काफी है, ईश्क मे चार पल की जिंदगी काफी है, डुबने को समँदर मे जायेँ क्यो, उनकी पलको से टपका वो आँसु ही काफी है
**===**===**
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई है ये आँखे मुस्कुराने से पहले
**===**===**
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-हम ने माँगा था साथ उनका,वो जुदाई का गम दे गए,हम यादो के सहारे जी लेते,वो भुल जाने की कसम दे गए!
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
लबो की हँसी आपके नाम कर देँगेँ,हर खुशी आप पर कुर्बान कर देँगेँ,जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार मे,जिँदगी को मौत के नाम कर देँगेँ।
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
आंसुओ को लाया मत करो,दिल की बात बताया मत करो,लोग मुठ्ठी मे नमक लिये फिरते है,अपने जख्म किसी को दिखाया मत करो।
**===**===**
जान से भी ज्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,याद उन्हे दिन रात किया करते थे,अब उन राहो से गुजरा नही जाता,जहा बैठ कर उनका ईँतजार किया करते थे
**===**===**
प्यासे को इक कतरा पानी काफी है, ईश्क मे चार पल की जिंदगी काफी है, डुबने को समँदर मे जायेँ क्यो, उनकी पलको से टपका वो आँसु ही काफी है
**===**===**
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई है ये आँखे मुस्कुराने से पहले
**===**===**
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-हम ने माँगा था साथ उनका,वो जुदाई का गम दे गए,हम यादो के सहारे जी लेते,वो भुल जाने की कसम दे गए!
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
लबो की हँसी आपके नाम कर देँगेँ,हर खुशी आप पर कुर्बान कर देँगेँ,जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार मे,जिँदगी को मौत के नाम कर देँगेँ।
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
आंसुओ को लाया मत करो,दिल की बात बताया मत करो,लोग मुठ्ठी मे नमक लिये फिरते है,अपने जख्म किसी को दिखाया मत करो।