Prashant kumar:--In My world

Welcome to my world!This is my window to you.Where you can peek into my world and we can interact,where you can get to know me better and maybe i can get to know.

0

यह आंसू प्यार का मोती है , इसको खो नहीं सकता

Posted by prashant kumar in
कोई दीवाना कहता है , कोई पागल समझता है
मगर धरती की बैचेनी को , बादल समझता है
मै तुझसे दूर कैसी हूँ , तू मुझसे दूर कैसा है
यह तेरा दिल समझता है , या मेरा दिल समझता है
मोहबत एक एहसासों की , पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था , कभी मीरा दीवानी है
यहाँ पर लोग कहते है , मेरी आँखों में आंसू है
जो तू समझे तो मोती है , जो न समझे तो पानी है
समुंदर पीर का अंदर है , लेकिन रो नहीं सकता
यह आंसू प्यार का मोती है , इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को अपना तू बना लेना , मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया , वो तेरा हो नहीं सकता

0

लबो की हँसी आपके नाम कर देँगेँ

Posted by prashant kumar in
हर तरफ खामोशी का साया है, जिसे चाहते थे हम वो अब पराया है,गिर पङे है हम मोहब्बत की भुख से, और लोग कहते है की पीकर आया है
**===**===**
जान से भी ज्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,याद उन्हे दिन रात किया करते थे,अब उन राहो से गुजरा नही जाता,जहा बैठ कर उनका ईँतजार किया करते थे
**===**===**
प्यासे को इक कतरा पानी काफी है, ईश्क मे चार पल की जिंदगी काफी है, डुबने को समँदर मे जायेँ क्यो, उनकी पलको से टपका वो आँसु ही काफी है
**===**===**
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई है ये आँखे मुस्कुराने से पहले
**===**===**
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-हम ने माँगा था साथ उनका,वो जुदाई का गम दे गए,हम यादो के सहारे जी लेते,वो भुल जाने की कसम दे गए!
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
लबो की हँसी आपके नाम कर देँगेँ,हर खुशी आप पर कुर्बान कर देँगेँ,जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार मे,जिँदगी को मौत के नाम कर देँगेँ।
-¤¤---¤¤--¤¤---¤¤--¤¤-
आंसुओ को लाया मत करो,दिल की बात बताया मत करो,लोग मुठ्ठी मे नमक लिये फिरते है,अपने जख्म किसी को दिखाया मत करो।

Total Pageviews

Copyright © 2009 prashant kumar All rights reserved. Bloggerized by ARYAN.